पॉजिटिव - आज मेल मुलाकात का दौर रहेगा। नजदीकी
रिश्तेदारों के साथ गेट टुगेदर संबंधित प्लान भी बनेगा। प्रतिदंद्वी हावी होने का
प्रयास करेंगे परंतु आप का अहित करने में सक्षम नहीं होंगे। सिर्फ अपना
आत्मविश्वास और मनोबल मजबूत बनाए रखें।
नेगेटिव - दोस्तों के साथ किसी छोटी से बात को
लेकर मतभेद हो सकते है। कोई कोर्ट केस चल रहा है, तो बहुत सूझबूझ
और विवेक से काम लेने की जरुरत है। अपना दृष्टिकोण सकारात्मक बनाकर रखें।
व्यवसाय - इस समय बिजनेस में एक्स्ट्रा कामों
की जिम्मेदारी मिल सकती है। फिलहाल वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान दें, कुछ
नए ऑर्डर मिलने की संभावना है। परंतु सोच समझकर ही निर्णय ले। सरकारी सेवारत लोगों
को कोई ऑफिशियल यात्रा का ऑर्डर मिल सकता
है।
लव - घर परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। घर
में बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से प्रसन्नतापूर्ण माहौल रहेगा।
स्वास्थ्य - किसी चिंता की वजह से नींद ना आने
की शिकायत रहेगी। व्यर्थ की बातों के तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें
भाग्यशाली रंग - केसरिया, भाग्यशाली
अंक - 2
जीवन की हर एक बात में संतुलन बनाए रखकर आगे
बढ़ाना आपके लिए आवश्यक होगा। परिवार के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते है, इस
कारण नकारात्मक महसूस होगा, लेकिन आपके और परिवार के विचार अलग है, एक-दूसरे
के विचारों को समझ पाना संभव नहीं होगा। इस बात का ध्यान रखें।
करियर : उच्च शिक्षा के साथ की कला सीखने की
कोशिश आपके द्वारा की जा सकती है।
लव : जब तक रिलेशनशिप में स्थिरता नहीं आती, अपने
रिलेशनशिप की चर्चा बाहरी व्यक्तियों के साथ न करें ।
हेल्थ : पैर दर्द तकलीफ दायक होगा।

2 टिप्पणियाँ
मिथुन राशि घर परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से प्रसन्नतापूर्ण माहौल रहेगा। आज का मिथुन राशि || mithun rashi..
जवाब देंहटाएंhiii
जवाब देंहटाएं