पॉजिटिव - आज आपके द्वारा लिया गया कोई महत्वपूर्ण निर्णय भविष्य में
लाभदायक साबित होगा। बुजुर्गों का स्नेह व आशीर्वाद आपके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी
है। परिवार की सुख सुविधाओं के प्रति भी आपका पूरा योगदान रहेगा। रुका हुआ पैसा
मिलाने की भी संभावना बन रही है।
नेगेटिव - गलतफहमी की वजह से संबंधों में दरार आ सकती है। ाकरण ही मन
में उदासी महसूस होगी। बच्चों को अधिक अधिक सुख सुविधायें देने की अपेक्षा होने
संयमित जीवन व्यतीत करना सीखने की आवश्यकता है। यह समय लापरवाही की वजह उचित पैसले
लेने का है।
व्यवसाय- व्यवसाय में अपने उत्पादन की क़्वालिटी में सुधर की जरुरत है, इस
गलती की वजह से बड़ा आर्डर आपके हाथ से निकल सकता है या कोई डील भी कैंसिल हो सकती
है। सरकारी सेवारत लोगों को को महत्वपूर्ण कार्य भर मिलेगा।
लव - दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। परिवार जनों के साथ मनोरंजन में
भी समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिफत अपना ब्लड प्रेशर संबंधी जाँच
करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग - क्रीम, भाग्यशाली अंक - 6
बातों को सुलझाने के लिए कोशिशें की आवश्यकता होगी। प्रॉपर्टी
संबंधित विवाद आपसी सामंजस्य से सुलझाएं जा सकते है। कोर्ट केस से दूर रहना ही
आपके लिए फायदेमंद होगा।
करियर : लॉ क्षेत्र में करियर बाने वालों को अच्छे ऑफर मिल सकते है।
लव : विवाह संबंधित बातें तय करते वक्त अपनी क्षमता से ज्यादा बड़े
वादे न करें।
हेल्थ : गर्दन और कंधे में जकड़न महसूस हो सकती है।

2 टिप्पणियाँ
mithun rashi
जवाब देंहटाएंजय माता दी
जवाब देंहटाएं