मिथुन राशि धन के लेन-देन संबंधी कार्यों को बहुत ही सावधानी से करें या आज स्थगित ही रखें।। मिथुन राशि आज का राशिफल || Mithun Rashi ||

पॉजिटिव - वहां खरीदने संबंधी योजना बन रही है, तो आज के उचित समय है। किसी धार्मिक स्थल पर परिवार के साथ जाने का प्रोग्राम बन सकता है। इससे आपको मानसिक सुकून ही मिलेगा। विद्यार्थी अपना कोई प्रोजेक्ट पूरा होने से बहुत अधिक तनाव मुक्त महसूस करेंगे।

नेगेटिव - ध्यान रखें की किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप करके शांति और व्यवस्था को भंग कर सकता है। संतान के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें, उन पर ज्यादा अंकुश लगाना उन्हें जिद्दी बना सकता है। पुराने नकारात्मक मुद्दों को वर्तमान पर हावी ना होने दें।

व्यवसाय - व्यवसाय संबंधी पब्लिक डीलिंग और संपर्क सूत्रों को मजबूत करने में ध्यान दें। कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है। सखेदारी संबंधी व्यवसाय में अधिकतर निर्णय आपको ही लेने पड़ेंगे।

मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत लोग अपने सिंनियर्स के साथ न उलझे।

लव - पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।

स्वास्थ्य - जिन व्यक्तियों को बाल्ड प्रेशर व मधुमेह संबंधी दिक्कत है, उन्हें बहुत अधिक सावधानी रखने की जरुरत है। अपनी नियमित जाँच अवश्य कराये।

भाग्यशाली रंग - ऑरेंज, भाग्यशाली अंक - 2

आप वेबजह उदास हो सकते है। खुद के विचारों को सुलझाने को कोशिश करें। हर बात के समाधान के लिए लोगों पर डिपेंड न रहें।

करियर : पैसे कमाने के नए सोर्स पर ध्यान देने की जरुरत है।

लव : पाटर्नर की वजह से जीवन संबंधित तकलीफ हो सकती है।