पॉजिटिव- दिन का कुछ समय आध्यात्मिक अथवा आत्म मनन में जरूर व्यतीति
करें। इससे मानसिक सुकून बना रहेगा। विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट
दूर होने से उन्हें रहत महसूस होगी। किसी प्रिय मित्र के साथ मुलाकात भी ख़ुशी
देगी।
नेगेटिव - प्रॉपर्टी अथवा बंटवारे जैसी समस्याओं को लेकर कुछ
परेशानियां और रुकावटें आ सकती है। परन्तु आप अपने मनोबल द्वारा उन्हें दूर करने
में सक्षम भी रहेंगे। भूमि संबंधी कागजात को सावधानीपूर्वक संभाल कर रखें। साथ ही
अपनी स्वाभाव में धैर्य और संयम बना कर रखना भी आवश्यक है।
व्यवसाय - नई उपलब्धियां हासिल होगी जिससे आमदनी के सोर्स बढ़ेंगे।
व्यावसायिक गतिविधियों पर आपका पूर्ण नियंत्रण रहेगा, लेकिन
इस वक्त अपनी योजनाए किसी से भी शेयर ना करें। नौकरी पेशा लोगों की अपने ऑफिस में
मान सम्मान और साख बानी रहेगी।
लव - दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बनाकर चलने से सुकून भरा वातावरण
रहेगा। घर के बुजुर्ग का भी आशीर्वाद व स्नेह बना रहेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ कार्यभार ज्यादा होने की वजह
से पैरों में दर्द और थकन जैसी स्थिति महसूस होगी।
भाग्यशाली रंग - सफेद, भाग्यशाली अंक -
9
लोगों के साथ बदलते रिश्तों की वजह से आपकी चिंता बढ़ सकती है। जीवन
में आ रहे बदलाव आपको स्थिरता देंगे। इससे मानसिक तकलीफ से छुटकारा मिलेगा।
करियर : नौकरी करने वालों को मनचाहे मौके मिलेंगे और किसी खास
प्रोजेक्ट पर काम भी अगले कुछ दिनों में शुरू हो सकता है।
लव: अचानक से पाटर्नर के स्वभाव में सकारात्मक बदलाव होता हुआ नजर
आएगा।
हेल्थ : शरीर की गर्मी को कम करने की कोशिश करें वरना
त्वचा विकार
उत्पन्न होने की आशंका बन रही है।

2 टिप्पणियाँ
मिथुन राशि ग्रह स्थिति अनुकूल बानी हुई है। कुछ समय से जो कार्य रुके हुए है उन में गति आएगी। आज का मिथुन राशि || Mithun Rashi ||
जवाब देंहटाएंजय माता दी
जवाब देंहटाएं