सिंह राशि जोखिम भरे कार्यों को करने से बचे। सिंह राशि कैसा रहेगा आज का दिन।। Singh Rashi ||

पॉजिटिव - पारिवारिक से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद कृपा भी बानी रहेगी। सरकारी समस्या जो पिछले कुछ समय से चल रही थी आज उसका शांतिपूर्ण तरीके से हल निकल सकता है। संतान की शिक्षा अथवा करियर को लेकर कोई चिंत दूर होगी।

नेगेटिव - भावुकता जैसी कमजोरी पर काबू पाना जरुरी है अन्यथा कोई आप का नाजायज फायदा उठा सकता है। ट्रैफिक संबंधी नियमों का पालन अवश्य करें। वरना किसी मुसीबत में पड़ सकते है। खर्चों पर भी नियंत्रण रखें।

व्यवसाय - अपने व्यवसाय संबंधी सीक्रेट किसी से भी शेयर ना करें। मशीनरी, स्टाफ आदि से जुड़ी छोटी-मोती परेशानियां व्यापार में आएगी। गंभीरता और संजीदगी से काम करेंगे और सफल भी रहेंगे। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ उचित तालमेल बना रहेगा।

लव - किसी अन्य व्यक्ति की वजह से पति-पत्नी के संबंधों में कुछ तकरार हो सकती है। परन्तु इसका असर अपने घर की सुख शांति पर ना पढ़ने दे। प्रेम संबंधों में मधुरता बानी रहेगी।

स्वास्थ्य - कामकाज में मेहनत और ज्यादा परिश्रम की वजह से अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहेंगे। जोड़ों तथा कमर का दर्द परेशान कर सकता है।

भाग्यशाली रंग - पीला, भाग्यशाली अंक - 1

अचानक मौके मिलाने से आप खुश रहेंगे। लेकिन पूरी तरह से तैयार न होने से काम में रुकावट आ सकती है। परिवार के लोगों के साथ संबंध सुधरते हुए नजर आएंगे।

करियर : विदेश में काम करने के लिए की गई कोशिशें सफल होगी। लेकिन विदेश संबंधित काम आगे बढ़ने में वक्त भी लगेगा।

लव : विवाह संबंधित फैसले आपके द्वारा अचानक लिए जायेगें। शुरआत में मानसिक बेचैनी होगी, लेकिन आपके लिए फैसले सही साबित होंगे।

हेल्थ : गले की खराश और खांसी की तकलीफ हो सकती है।