सिंह राशि अपनी पिछली गलतियों पर मनन करें तथा उसमें सुधार लाने की कोशिश करें । आज का सिंह राशि || Singh Rashi ||

पॉजिटिव - दिन की शुरआत में ही अपनी दिनचर्या संबंधी रुपरेखा बना लें। अपनी योग्यता और कार्य क्षमता पर भरोसा रखें। इससे परिस्थितियां पूरी तरह आपके पक्ष में हो जाएगी। काफी समय से चल रही कामकाज की रुकावट दूर होगी। कुल मिलकर शांति और सुकून भरा दिन व्यतीत होगा।

नेगेटिव - घर के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें। बच्चों का कोई गलत आचरण आप को आहात कर सकता है। परन्तु क्रोध की बजाए शांतिपूर्ण तरीके से बच्चे काउंसलिंग करना जायदा उचित रहेगा। आज किसी भी तरह की आवाजाही को स्थगित करना फायदेमंद रहेगा।

व्यवसाय - पूरा ध्यान कार्यस्थल पर ही रखें। बाहरी गतिविधियों के लिए ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं है। मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखना ही ठीक रहेगा। किसी भी प्रकार का फायदा नहीं लग रहा है।

लव - अपनी परिशानियों को जीवन साथी के साथ अवश्य शेयर करें, इससे आपको उचित सलाह मिलेगा तथा मनोबल भी बना रहेगा।

स्वास्थ्य - तनाव और थकान का असर आप  की कार्य क्षमता पर पड़ सकता है। कुछ समय मनोरंजन व परिवार के साथ व्यतीत करने से कुछ बेहतर महसूस करेंगे।

भाग्यशाली रंग - हरा, भाग्यशाली अंक - 9

निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। आप किसी व्यक्ति को मासिक रूप से दुःख पंहुचा सकते है। जाने-अनजाने में तनाव की वजह से परिस्थिति और कठिन हो सकती है। विचारों में स्पष्टता रखें। आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेना सीखना होगा।

करियर : महिलाओं को नयी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।

लव : पार्टनर के साथ बातचीत करते समय अपशब्द या कठोर वाणी का प्रयोग ना करें।

हेल्थ : कमर का दर्द कुछ देर तकलीफ देना।