पॉजिटिव - कुछ समय अपने मनोनुकूल कार्यों में
व्यक्ति करने से सुकून मिलेगा और आपकी योग्यता और कार्य क्षमता को भी जागृत होने
का अवसर मिलेगा। घर और समाज में आप अणि किसी विशेष उपलब्धि की वजह से सम्मानित
होंगे। इस समय कोई महत्वपूर्ण यात्रा संबंधी योग बन रहे है।
नेगेटिव - अपने स्वाभाव में सहजता और सौम्यता
बनाकर रखें। कुछ लोग आपकी कामयाबी की वजह से जलन की भावना रख सकते है। परन्तु सब
को नजरअंदाज करके कार्यों के प्रति प्रयासरत रहें। पड़ोसियों के साथ उलझने से आपके
लिए ही परेशानी कड़ी हो सकती है।
व्यवसाय - गतिविधियों के लिए परिस्थितियां
अनुकूल है। मिडिया और ऑनलाइन कामों से जुड़े बिजनेस में सफलता मिलेगी। थोड़ी से
मिहनत आपको बहुत सफलता देगी। समय अनुकूल है इसका उचित सदुपयोग करें। नौकरी पेशा
व्यक्ति कंप्यूटर संबंधी कार्यों करते समय सावधानी बरतें।
लव - व्यवस्तता की वजह से घर में अधिक समय नहीं
दे पाएंगे। परंतु घर वातावरण सुखमय और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा।
स्वास्थ्य - सिर दर्द माइग्रेन की समस्या
परेशान करेगी। हल्का सुपाच्य भोजन ग्रहण करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली
अंक- 1
भविष्य से संबंधित बातों का विचार करने की वजह
से आप न तो वर्तमान पर ध्यान दें पा रहे है और न ही सकारात्मकता महसूस हो रही है।
खुद को तनाव की स्थिति से बचाये, किसी काम को पुराण न कर पाने की वजह से नया
तनाव हो सकता है।
लव : परिवार की तरफ से अनुमति न मिलने की वजह
से पार्टनर और आप तनाव का समाना करेंगे, लेकिन एक-दूसरे
का साथ पूरी तरह से देने की कोशिश भी रहेगी।
हेल्थ : पीठ दर्द और मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो
सकता है।

5 टिप्पणियाँ
सिंह राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का सिंह राशि || Singh Rashi ||
जवाब देंहटाएंसिंह राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का सिंह राशि || Singh Rashi ||
जवाब देंहटाएंसिंह राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का सिंह राशि || Singh Rashi ||
जवाब देंहटाएंसिंह राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का सिंह राशि || Singh Rashi ||
जवाब देंहटाएंjay
जवाब देंहटाएं