पॉजिटिव: पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों
से राहत मिलेगी। अचानक ही आपको कहीं से सहयोग और उचित सलाह भी हासिल होगी। विदेश
जाने के लिए प्रयासरत युवाओं को सफलता मिल सकती है।
नेगेटिव: व्यवसायिक उथल-पुथल तथा आर्थिक मंदी
की वजह से परिवार के सदस्यों के खर्चे में कटौती करनी पड़ सकती है। इस समय किसी भी
प्रकार का कर्ज लेने का प्रयास ना करें। क्योंकि इसकी वजह से संबंध खराब हो सकते
हैं।
व्यवसाय: व्यवसाय में बहुत संजीदगी और गंभीरता
से काम करने की जरूरत है। इस समय विस्तार संबंधी योजनाओं पर पुनर्विचार अवश्य
करें। कोई भी छोटा बड़ा निर्णय लेते समय किसी का मार्गदर्शन और सलाह लेना जरूरी
है।
लव: पति पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे। युवा
वर्ग प्रेम प्रसंगों तथा मीडिया में अपना समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य ठीक रहेगा। तथा आप स्वयं
को स्वास्थ्य और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग: केसरिया
भाग्यशाली अंक: 9
सकारात्मक परिस्थिति अचानक नकारात्मक मोर ले
सकती है। तनाव से बचना होगा। इस समय परिस्थिति से खुद को निकालने के लिए तुरंत प्रयत्न
करना शुरू कर दें। किसी और व्यक्ति की वजह से नुकसान होने की आशंका बन रही है।
करियर: व्यापार से संबंधित लोगों को नुकसान
होने की आशंका बन रही है। काम की जगह पर चोरी या वस्तु लापता होने की संभावना बन
रही है ।
करियर: व्यापार से संबंधित लोगों को नुकसान
होने की आशंका बन रही है। काम की जगह पर चोरिया वस्तु लापता होने की संभावना बन
रही है।
लव: पार्टनर किसी और व्यक्ति की तरफ आकर्षित हो
सकता है। पार्टनर और रिलेशनशिप के लिए विश्वास कम ना होने दें।
हेल्थ: पेट की जलन और एसिडिटी के कारण सेहत बिगड़
सकती है।

6 टिप्पणियाँ
सिंह राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का सिंह राशि || Singh Rashi ||
जवाब देंहटाएंसिंह राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का सिंह राशि || Singh Rashi ||
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएं