पॉजिटिव - आज कुछ समय अपने हॉबी तथा रूचि पूर्ण कार्यों के लिए जरूर
निकालें। इससे शारीरिक और मानसिक थकन से रहत मिलेगी तथा पुनः ऊर्जावान महसूस
करेंगे। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका रुझान रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा
संबंधी उचित परिणाम मिलने से सुकून व रहत मिलेगी।
नेगेटिव - किसी परिवार सदस्य की व्यक्तिगत समस्याएं आपको तनाव दे
सकती है परन्तु आपकी समझदारी व सुझाव द्वारा समस्या काफी हद तक हल हो सकती है। इस
समय अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है। युवाओं को अपने कैरियर के प्रति
जायदा ध्यान देने की जरुरत है।
व्यवसाय - मार्केटिंग संबंधी कार्यों या किसी भी तरह की ऑफिशियल
यात्रा को स्थगित रखें। मशीनरी और मोटर पार्ट्स से संबंधित व्यवसाय में बेहतरीन
आर्डर मिलेंगे। किसी को पैसा उधार देने से आप को नुक्सान हो सकता है, इसलिए
सावधान रहें।
लव - घर में अनुशासन पूर्ण वातावरण रहेगा। सभी सदस्य अपने कार्यों को
पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएगी।
स्वास्थ्य - जुखाम खांसी जैसी दिक्कत सकती है। दूषित वातावरण से अपना
बचाव करें। तथा अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग - ऑरेंज, भाग्यशाली अंक -
4
अपेक्षा के मुताबिक प्रगति होने के बावजूद खुद पर भरोसा न होने की
वजह से जीत की ख़ुशी महसूस नहीं कर पाएंगे। लोगों की बातों को नजरअंदाज कर खुद पर
ध्यान दें।
करियर : आपको कुछ पैसलों के कारण परिवार के लोग नाराज हो सकते है।
लव : हड़बड़ी में लिया गया रिलेशनशिप संबंधित फैसला आपको पछतावा महसूस
करवा सकता है।
हेल्थ : पैर पर सूजन और मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होगा।

1 टिप्पणियाँ
जय माता दी
जवाब देंहटाएं