पॉजिटव - विधार्थियों तथा युवाओं की अपनी पढ़ाई व कैरियर को लेकर आ
रही बाधाएं दूर होगी। आज आप अपने व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक कार्यो पर जितनी अधिक
मेहनत करेंगे उसी के अनुकूल आपको उचित रिजल्ट भी हासिल होंगे। घर में को धार्मिक
गतिविधि संबंधी योजना बनेगी।
नेगेटिव - गलतफहमियां और बहम की वजह से किसी नजदीकी संबंधी के साथ
मनमुटाव हो सकता है। और इसकी वजह से संबंध भी ख़राब हो सकते है। इन नकारात्मक बातों
वर्तमान में याद रखने से कुछ हासिल नहीं होगा।
व्यवसाय - साझेदारी सबंधी बिजनेस में असावधानी से संबंध हो सकते है। पारदर्शिता
रखना जरुरी है। ऑफिशियल यात्रा संबंधी आदेश मिल सकता है। इस वजह से तनाव रहेगा।
लव - पारिवारिक सदस्यों का आपस में उचित तालमेल व सामंजस्य बना
रहेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य - नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। अन्यथा
इसकी वजह से शारीरिक क्षमता व ऊर्जा में कमी रह सकती है।
भाग्यशाली रंग - ऑरेंज, भाग्यशाली अंक -
6
परिवार के लोगों में हो रहे विवादों की वजह से एक दूसरे के प्रति
नाराजगी रहेगी। बातचीत कम होने की वजह से भी हुई गलतफहमी को दूर करने में कठिनाई
होगी।
करियर : जॉब और बिजनेस में जिम्मेदारी दी जाने की वजह से तनाव महसूस
हो सकता है।
लव : पार्टनर और परिवार के लोगों में ठीक से संवाद ना होने की वजह से
आपको मानसिक तकलीफ से गुजरना पड़ेगा।
हेल्थ : ब्लड प्रेशर में आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से सेहत
बिगड़ सकती
है।

3 टिप्पणियाँ
सिंह राशि आज छुट्टी का आनंद उठाएंगे। पारिवारिक काम पूरा करने में सभी लोग मदद करेंगे। आज का सिंह राशि || singh Rashi ||
जवाब देंहटाएंजय माता दी
जवाब देंहटाएंjay maa
जवाब देंहटाएं