तुला राशि ग्रह स्थिति अनुकूल बानी हुई है। कुछ समय से जो कार्य रुके हुए है उन में गति आएगी। आज का तुला राशि || Tula Rashi ||

 

तुला राशि: आपका कोई मन मुताबिक कार्य संपन्न हो सकता है, सिर्फ दूसरों से सलाह लेने की अपेक्षा अपने मन की आवाज सुने और उस पर अमल करें। कोई खुशखबरी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।


नेगेटिव- परंतु पैसा आने के साथ-साथ खर्च भी तैयार रहेंगे। आज कोर्ट केस से संबंधित कोई भी मामला स्थगित रखें। कुछ लोग जलन की भावना से आपके प्रति परिवार में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न कर सकते हैं। बेहतर होगा कि दूसरों की बातों में ना आएं।



व्यवसाय-ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। मीडिया तथा रचनात्मक व्यवसाय से जुड़े लोग कुछ अच्छा काम करने की वजह से पुरस्कार के दावेदार भी बन सकते हैं। कोई सरकारी टेंडर या सरकारी संस्थाओं से संबंधित अनुबंध प्राप्त हो सकता है।


लव: पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। तथा घर में सुकून भरा माहौल रहेगा। व्यर्थ में प्रेम संबंध में अपना समय नष्ट ना करें।


स्वास्थ्य: अपने परिवारों को पॉजिटिव बनाकर रखें। तथा गैस और बधाई मी से संबंधित चीजों का सेवन ना करें। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।

भाग्यशाली रंग-हरा भाग्यशाली अंक-7


अपनी काबिलियत को जानते हुए भी आप उसका ठीक से इस्तेमाल केवल कम भरोसे के कारण नहीं कर पा रहे हैं। आपको अपनी भावनाओं को ठीक से जानने की कोशिश करनी होगी।


करियर: कंपटीशन परीक्षा की तैयारी करने वाले को तो ना हो सकता है लेकिन सही लोगों की मदद और सलाह भी मिलेगी।



लव: पार्टनर से आपसी विवाद की चर्चा से परहेज रखें वरना लोगों के द्वारा प्राप्त हुई राय के कारण आपका अधिक नुकसान हो सकता है।



हेल्थ: बीपी और एंजायटी की तकलीफ रहेगी।