तुला राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का तुला राशि || Tula Rashi ||

पॉजिटिव: ग्रह स्थिति बहुत अनुकूल है । आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त होने वाली है। कोई पारिवारिक मसला हल होने से घर का माहौल सुकून और शांति वाला रहेगा। परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बन सकता है।

 

 

 

नेगेटिव: कुछ समय बच्चों के साथ जरूर व्यतीत करें तथा उनकी समस्याओं का हल निकाले। किसी भी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात करते समय अपनी कोई भी गोपनीय बात को उजागर ना करें, क्योंकि कोई आपकी बातों का गलत इस्तेमाल कर सकता है।

 

 

 

व्यवसाय: व्यवसायिक गतिविधियां पहले की तरह ही रहेगी। किसी भी बदलाव की कोशिश ना करें। रुका हुआ या उधार दिया पैसा समय पर मिल जाएगा। लेकिन व्यवसायिक गतिविधियों भीम सामान्य ही रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने से बेहतर परिणाम मिलेंगे।

 

 

 

लव: कोई भी व्यक्तिगत निर्णय लेते समय जीवनसाथी या परिवार जनों से सलाह मशवरा अवश्य करें। कुछ समय मनोरंजन व मौज मस्ती में भी व्यतीत होगा।

 

 

 

स्वास्थ्य: अपकी लापरवाही की वजह से कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधित समस्या दोबारा उभर सकती है। अपना उचित इलाज अवश्य लें।

 

 

 

भाग्यशाली रंग: गुलाबी

 

 

 

भाग्यशाली अंक: 6

 

 

 

योजना के अनुसार दिन सफलता देने वाला साबित होगा।

 काम के साथ मौज मस्ती के लिए वक्त भी मिलेगा और

 अपने लिए बड़ी खरीदारी की जा सकती है। आपके द्वारा

 किए गए निवेश का फायदा मिल सकता है।