पॉजिटिव: विशिष्ट लोगों के साथ आपका मेल मिलाप
रहेगा, तथा महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा। आपको रोज मार्ग की
जिंदगी से हटकर कुछ नई चीजें सीखने का भी मौका मिलेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को
भी आप बखूबी निर्वहन करेंगे।
नेगेटिव: परंतु कोई भी नया काम शुरू करने से
पहले घर के सदस्यों की सलाह भी अवश्य लें । इस समय अपने व्यवहार में युगो ना आने
दे। बच्चों के साथ डांट फटकार की जगह दोस्ताना व्यवहार रखें। अपनी उपलब्धियों का
ज्यादा दिखावा ना करें।
व्यवसाय: कार्य क्षेत्र में किसी बाहरी इंसान
के दखल से कर्मचारियों में मतभेद हो सकता है। हर गतिविधि पर अपनी उपस्थिति रखना
जरूरी है। नौकरी सेवारत व्यक्तियों को अपना काम बेहतरीन तरीके से पूरा करने पर
उच्च अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
लव: जीवनसाथी तथा परिवार के साथ मनोरंजन शॉपिंग
आदि जैसे कार्य में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। आपसी संबंध में भी और अधिक मधुरता
आएगी। प्रेम संबंध भी प्रगाढ़ होंगे।
स्वास्थ्य: नियमित व्यायाम और योग पर जरूर
ध्यान दें इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से भी स्वास्थ्य और ऊर्जावान महसूस
करेंगे।
भाग्यशाली रंग: ऑरेंज
भाग्यशाली अंक; 8
अपने नेतृत्व के गुणों को दिखाने का मौका
प्राप्त हो सकता है। आप को दी गई जिम्मेदारियों का अनुभव आपको भले ही ना हो, लेकिन
आपके अंदर काबिलियत है, इस बात पर विश्वास रखें। परिवार के लोगों की
जरूरतों को समझने की कोशिश करें।
लव: पहचान के व्यक्ति से प्राप्त हुई रिश्ता
स्वीकार करते समय व्यक्ति और रिश्ते से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की कोशिश
करें ।
हेल्थ: पैर दर्द की समस्या शारीरिक कमजोरी की वजह से
हो सकती है।

2 टिप्पणियाँ
तुला राशि कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, फैसला आपके पक्ष में होने की संभवना है। आज का तुला राशि || Tula Rashi ||
जवाब देंहटाएंतुला राशि कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, फैसला आपके पक्ष में होने की संभवना है। आज का तुला राशि || Tula Rashi ||
जवाब देंहटाएं