पॉजिटिव: फोन कॉल के माध्यम से कोई महत्वपूर्ण
सूचना मिलने की संभावना है। जिस पर तुरंत अमल करना उचित रहेगा।धार्मिक तथा
आध्यात्मिक कार्यों में भी समय व्यतीत होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा व कैरियर से
संबंधित समस्याओं का हल मिलने से राहत मिलेगी।
नेगेटिव: किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी
योजनाएं बनाते समय अपने निर्णय को ही प्राथमिकता दें। दूसरों पर विश्वास करना
नुकसानदायक हो सकता है। ध्यान रखें कि नकारात्मक शब्दों के प्रयोग से वाद विवाद की
स्थिति बन सकती है।
व्यवसाय: पेमेंट या उधार दिया हुआ पैसा आज वापस
मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी काबिलियत प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।
लोगों के साथ संपर्क मजबूत होंगे। ऑफिस में फाइल वर्क करते समय कोई गलती होने की
आशंका है।
लव: जीवनसाथी का सहयोग तथा सदा आपके लिए
फायदेमंद साबित होगी। प्रेम संबंधों में किसी नकारात्मक बात की वजह से दूरियां आ
सकते हैं।
स्वास्थ्य: माइग्रेन सिर दर्द की वजह से दिन
आचार्य अस्त-व्यस्त हो सकती है। वरिष्ठ तथा तला भुना खानपान लेने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग: हरा
भाग्यशाली अंक: 2
महत्वपूर्ण कामों को पूरा करते समय अनेक प्रकार
के प्रलोभन मिल सकते हैं। ध्यान रहे आपकी एकाग्रता भंग ना हो। ना ही काम की
क्वालिटी पर इसका असर हो । परिवार के लोगों से आप की अपेक्षा बढ़ती हुई नजर आएगी।
करियर: काम संबंधी टारगेट पूरा करने के लिए
अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। अंतिम समय पर काम बिगड़ने की आशंका भी बन रही है।
लव: जिस व्यक्ति को आप चाहते हैं, वह
केवल एक तरफा प्रेम ही है, इस बात का एहसास जल्दी होगा।
हेल्थ: एंग्जायटी बढ़ती हुई नजर आएगी

2 टिप्पणियाँ
तुला राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का तुला राशि || Tula Rashi ||
जवाब देंहटाएंतुला राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का तुला राशि || Tula Rashi ||
जवाब देंहटाएं