पॉजिटिव: मनोरंजन तथा आमोद प्रमोद संबंधित
कार्यक्रम में समय व्यतीत होगा। अगर पैतृक संपत्ति संबंधित कोई वाद विवाद चल रहा
है, तो उससे सुलझाने का उचित समय है। रचनात्मक संबंधी कार्य में भी आपकी
रुचि बनी रहेगी।
नेगेटिव: अपनी दिन आचार्य को व्यवस्थित बनाकर
रखना जरूरी है, अन्यथा लापरवाही की वजह से कोई महत्वपूर्ण काम छोड़ सकता है। बच्चों
की गतिविधियों तथा संगति पर भी नजर रखना जरूरी है। रुपए पैसे संबंधी उधारी लेने
अथवा देने से परहेज रखें।
व्यवसाय: बिजनेस में अपनी कार्यप्रणाली संबंधी
गतिविधियों को किसी से शेयर ना करें, क्योंकि कोई
व्यक्ति इनका दुरुपयोग करके आप को नुकसान पहुंचा सकता है। इस समय काम भी क्वालिटी
पर ध्यान देना जरूरी है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को ऑफिशियल टूर पर जाना पड़ सकता
है।
लव: घर में कोई धार्मिक योजना जैसी गतिविधियां
संपन्न होगी । विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए भी उत्तम रिश्ता आने की संभावना है।
स्वास्थ्य: किसी भी मशीनरी का उपयोग करते समय
अथवा चलाते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें। इस समय चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है।
भाग्यशाली रंग: सफेद
भाग्यशाली अंक: 6
मित्र और परिवार का पूरा साथ मिलने की वजह से
बड़ा निर्णय लेने संभव होगा, जीवन में जो बदलाव आप लाना चाह रहे हैं, उसे
अमल में लाने के लिए किए गए प्रयास सफलता देंगे, इस मार्ग पर
टिके रहने के लिए मित्र से आपको मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलता रहेगा।
करियर: कैरियर संबंधी बातों में ली गई है इसकी
वजह से शुरुआत में थोड़ा नुकसान होगा, लेकिन खुद के लिए
करियार का उचित मार्ग आप बना पाएंगे।
लव: पार्टनर से दूर रहने की वजह से थोड़ा उदास
ही महसूस होगी।
हेल्थ: बदलते वातावरण का असर आपकी सेहत पर नजर
आ सकता है।

1 टिप्पणियाँ
तुला राशि मनोरंजन तथा आमोद प्रमोद संबंधित कार्यक्रम में समय व्यतीत होगा। आज का तुला राशि || tula rashi..
जवाब देंहटाएं