वृष राशि अपनी पिछली गलतियों पर मनन करें तथा उसमें सुधार लाने की कोशिश करें । आज का वृष राशि || Vrish Rashi ||

पॉजिटिव - दिन का कुछ समय अपनी रूचि पूर्ण कार्य में तथा आत्म मनन में जरूर व्यतीत करें। इससे आपको शारीरिक और मानसिक रूप से वर्जा मिलेगी। आत्मिक सुख भी महसूस होगा। आपको दिनचर्या संबंधी काम पुरे निपटाने में पारिवारिक सदस्यों की मदद मिलेगी।

नेगेटिव - अकारण ही दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप ना करे अपने गुस्से व वाणी पर कंट्रोल रखें। नकारात्मक परिस्थितियों को धैर्य व सहज तरीके से सुलझाने की कोशिश करें। लापरवाही की वजह से कोई लक्ष्य भी अपने हाथ से निकल सकता है।

व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में विरोधियों के सामने दिखावे से बचे। कोई कर्मचारी आपकी योजना लिक कर सकता है। लापरवाही न करें और सभी कामों पर पैनी नजर रखें। नौकरी में भी किसी के साथ भी उलझे नहीं। क्योंकि कोई इन्कवायरी होने संबंधी स्थिति बन रही है।

लव - जीवन साथी का आप के कार्यों में पूरा सहयोग रहेगा। तथा आपसी संबंधों में मजबूती आएगी।

स्वास्थ्य - बदलते मौसम की वजह से थकन व सुस्ती महसूस हो सकती है। व्यवस्थित दिनचर्या तथा व्यायाम आदि पर भी कुछ समय व्यतीत करें।

भाग्यशाली रंग - हरा, भाग्यशाली अंक - 6

परिस्थिति में स्थिरता है, इसलिए आप भी हर एक काम को धीमी गति से करना पसंद करेंगे। पैसों से संबंधित बड़ी समस्या दूर होने की वजह से मानसिक तकलीफ से रहत मिलती हुई नजर आएगी। कायदे संबंधित बातें समझने के लिए प्रयत्न बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रभावशाली व्यक्ति की सहायता से काम आसान हो सकते है।

करियर : काम संबंधित डिसिप्लिन  बना रहेगा। नए काम की प्राप्ति होने से मन शांत रहेगा।

लव : जो लोग विवाह की इच्छा रखते है, उनको अपेक्षा के अनुसार रिश्ता प्राप्त हो सकता है।

हेल्थ: बेवजह थकन महसूस हो सकती है। खानपान पर

 बारीकी से ध्यान देना जरुरी है।