पॉजिटिव - प्रॉपर्टी संबंधित रुका हुआ सरकारी काम आज पूरा हो सकता
है। किसी प्रोजेक्ट पर निवेश के लिए परिस्थिति आपके पक्ष में है। इस कारन आर्थिक
स्थिति भी और बेहतर होगी।
नेगेटिव - घर के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और सलाह
को नजरअंदाज ना करें। उनकी अवहेलना करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। किसी बाहरी
व्यक्ति के हस्तक्षेप की वजह से कुछ कार्यों में व्यवधान आ सकते है।
व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रहेंगी। मेहनत अधिक और
परिणाम कम वाली स्थिति बन सकती है। अधिकारीयों के साथ अच्छे संबंध आपको कोई सरकारी
टेंडर या सरकारी संस्थाओं से संबंधित बड़ा आर्डर दिलवा सकता है।
लव - दांपत्य जीवन में मनमुटाव की स्थिति ना बनने दें। प्रेम
प्रसंगों में किसी गलतफहमी की वजह से दूरियां आ सकती है।
स्वास्थ्य - रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में अथवा वाहन चलाते समय
बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।
भाग्यशाली रंग - सफेद, भाग्यशाली अंक -
8
कठिन परिस्थिति में मित्रों का साथ मिल सकता है, आपको
अपनी परिस्थिति से लड़ने का हौसला मिलेगा। भले ही कोई व्यक्ति आपकी पैसों से मदद न
कर पाए, लेकिन इसी अन्य तरीके से मदद कर सकता है। आपकी समस्या का समाधान
निकाल सकता है।
करियर : करियर संबंधी बातों का तनाव महसूस हो सकता है, लेकिन
मेहनत से आप परिस्थिति पर नियंत्रण कर सकते है।
लव : पार्टनर की नाराजगी रहने की बाद भी आप दोनों एक-दूसरे का ख्याल
रखने की कोशिश करते रहेंगे ।
हेल्थ : चोट लगाने की या एक्सीडेंट होने की संभावना बन
रही है। सतर्क
रहें।

4 टिप्पणियाँ
वृष राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का वृष राशि || Vrish Rashi ||
जवाब देंहटाएंवृष राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का वृष राशि || Vrish Rashi ||
जवाब देंहटाएंवृष राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का वृष राशि || Vrish Rashi ||
जवाब देंहटाएंjay maa
जवाब देंहटाएं