पॉजिटिव -भावना में आकर आप कुछ गलती कर सकते है। बेहतर होगा की
प्रैक्टिकल रोकर निर्णय लें। इससे आप अपने कार्यों को बेहतरीन अंजाम दे
पाएंगे। निकट संबंधियों के साथ प्रॉपटी को
लेकर कोई गंभीर और लाभदायक विचार-विमर्श होगा। घर में धार्मिक आयोजन संबंधी योजना
की बनेगी।
नेगेटिव - दूसरों के मामले में दखलअंदाजी बिलकुल न करें तथा न ही बिन
मांगे सलाह दे। वरना मानहानि जैसी स्थिति बन सकती है। अपने स्वभाव में सकारत्मकता
बना कर रखें। तनाव की वजह से आपके कुछ काम अधूरे रह सकते है।
व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याएं और उलझने आ सकती है। बेहतर
होगा कोई भी पैसला लेने से पहले अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें। आर्थिक स्थिति
इस समय सामान्य ही बानी रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को अतिरिक्त कार्यभार मिल सकता है।
लव - पारिवारिक सदस्यों के बिच उचित तालमेल और सामंजस्य बना रहेगा।
परन्तु विवाहेत्तर संबंध आपके लिए मुश्किलें उत्पन्न कर सकते है।
स्वास्थ्य -स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परन्तु अपने ऊपर तनाव ना हावी होने
दे। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।
भाग्यशाली रंग -सफेद, भाग्यशाली अंक -
6
कोशिशे लगातार नहीं करने से आपका फोकस एरिया बार-बार बदलता रहता है।
आपको खुद की नाराजगी दूर करने की जरुरत है।
करियर : करियर संबंधित गलत लालच किसी व्यक्ति के द्वारा दिखाए जा
सकते है। मेहनत पर भरोसा रखकर लक्ष्य पाने की कोशिश करें।
लव : प्रेम विवाह संबंधित बातें बढ़ने लगेगी पार्टनर और लोगों से
ज्यादा अपेक्षा न रखें।
हेल्थ : पैर दर्द और शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है।

2 टिप्पणियाँ
vrish rashi
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं