पॉजिटिव


वृश्चिक राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें। आज का वृश्चिक राशि || Vrishak Rashi ||

: आपके संपर्कों से कुछ लोगों को सहायता मिल सकती है । इससे लोगों के बीच में आपकी उत्तम छवि बनेगी। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी । विद्यार्थी गन अपने अध्ययन संबंधी गतिविधियों पर पूरी तरह एकाग्र चित्त रहेंगे।

 

 

 

नेगेटिव: समय कोई सरकारी मामला लापरवाही की वजह से उलझ सकता है । इसलिए अत्यधिक सावधानी बरतना जरूरी है। धन के निवेश संबंधी कार्य में किसी की बातों में ना आकर पूरी जांच-पड़ताल अवश्य कर लें।

 

 

 

 

व्यवसाय: व्यवसायिक क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएं। इंपोर्ट एक्सपोर्ट संबंधी गतिविधियों में फायदा होगा। आपके उत्तम छवि की वजह से आपको उचित और डर भी मिलेंगे पुलिस टॉप नौकरी में इस वक्त टारगेट हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत है।

 

 

 

लव:पति पति पत्नी के संबंध में उचित सामंजस्य रहेगा। परंतु विवाहेत्तर प्रेम संबंधों में आपकी पारिवार की खुशियों को ग्रहण लग सकता है।

 

 

स्वास्थ्य: इस समय अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष जागरूक रहना जरूरी है। खांसी-जुकाम जैसी दिक्कत भी रहेगी।

 

 

भाग्यशाली रंग: लाल

 

 

 

भाग्यशाली अंक: 9

 

 

 

आपके द्वारा तय किया गया लक्ष्य पूर्ण होता देख कर आपको प्रसन्नता होगी। प्रगति से आप का अहंकार भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, इस कारण कुछ लोगों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। आपके स्वभाव की अच्छाइयां और बुराइयां दोनों का ठीक से अवलोकन करें।

 

 

करियर: मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को उच्च पद प्राप्त हो सकता है।

 

 

लव: गलत व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध नुकसान कर सकता है।

 

 

हेल्थ: एलर्जी बढ़ने की वजह से सर्दी कब से जुड़ी बीमारियां हो सकती है।