पॉजिटिव: दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा।
इस समय कोई नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। आपकी मेहनत तथा प्रयास के
सार्थक परिणाम सामने आएंगे। विवाह योग लोगों की कोई अच्छी रिश्ते संबंधित बातचीत
भी शुरू हो सकती है।
नेगेटिव: पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के
बीच जो गिले-शिकवे चल रहे थे, वह किसी भी मध्यस्थता से हल हो जाएंगे। परंतु
दोस्तों और व्यर्थ के कार्यों में समय नष्ट ना करें, क्योंकि इसकी
वजह से आपके कुछ महत्वपूर्ण काम बीच में ही रह सकते हैं।
व्यवसाय: इस वक्त मार्केटिंग संबंधी कामों में
ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। कुछ फायदेमंद आर्डर मिल सकते हैं । नौकरीपेशा लोग
अपने अधिकारियों व बॉस के साथ संबंधों में कटुता ना आने दें।
लव: पति पत्नी के संबंध में मधुरता रहेगी। तथा
आपसी सामंजस्य द्वारा घर की व्यवस्थाओं को उचित बनाकर रखने में भी सफल रहेंगे।
स्वास्थ्य: गैस हुआ बादी वाली चीजों के सेवन से
परहेज करें। खास तौर पर महिला वर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
भाग्यशाली रंग: ऑरेंज
भाग्यशाली अंक:5
आप अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभाने की
कोशिश करें, कोशिशों की वजह से समाधान मिलेगा। साथ में आर्थिक आवाज भी अपेक्षा के
अनुसार हो सकती है। सकारात्मक दृष्टिकोण बना रहेगा। आगे बढ़ने से पहले सोच विचार
करने की आवश्यकता है ।
करियर: स्टॉक मार्केट से जुड़े हुए लोगों को
प्राप्त हो रही सलाह पर अमल करें। बड़ा रिस्क बिल्कुल मार्ले।
लव: आपकी हर एक जरूरत का पूरा करने की कोशिश
करें।
हेल्थ: होम्योपैथिक से एलर्जी और शहद संबंधित समस्याएं
दूर हो सकती है।

2 टिप्पणियाँ
वृश्चिक राशि कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, फैसला आपके पक्ष में होने की संभवना है। आज का वृश्चिक राशि || Vrishak Rashi ||
जवाब देंहटाएंवृश्चिक राशि कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, फैसला आपके पक्ष में होने की संभवना है। आज का वृश्चिक राशि || Vrishak Rashi ||
जवाब देंहटाएं