पॉजिटिव: व्यर्थ की गतिविधियों में ध्यान ना
देकर अपने व्यक्तिगत कार्यों पर फोकस रहे। लंबे समय से चल रही किसी चिंता व तनाव
से राहत मिलेगी । कार्य को करने से पहले उसके सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं पर सोच
विचार कर लें, निश्चित ही सफलता मिलेगी।
नेगेटिव: इस समय भूमि के खरीद-फरोख्त संबंधी
कार्य में अधिक लाभ की उम्मीद ना रखें। क्योंकि ज्यादा पाने की चाह में नुकसान भी
हो सकता है। गुस्से की वजह से परिस्थितियां बिगड़ भी सकते हैं। अपने व्यवहार को
सहज तथा सौम्या बनाकर रखें।
व्यवसाय: बिजनेस में विस्तार संबंधी योजनाओं को
फलीभूत करने का उचित समय है । सरकारी कामों से संबंधित किसी भी कागज और दस्तावेज
पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें। कोई ऑफिशियल यात्रा का आर्डर मिल सकता है।
लव: विवाहित जीवन खुशनुमा रहेगा। घर में
मेहमानों के आगमन से आपसी मेल मिलाप सबको खुशी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य: डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर संबंधी
समस्याएं बढ़ सकती है। अपना नियमित जांच करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग: ऑरेंज
भाग्यशाली अंक: 5
खुद के निर्णय पर टिके ना रहने की वजह से आपको
पछतावा महसूस हो सकता है। साथ में खुद के लिए रोज बढ़ता हुआ नजर आएगा। सही निर्णय
लेकर परिस्थिति को सुधारने की कोशिश करें। निर्णय पर टिके रहने के लिए मनोबल
बढ़ाने की आवश्यकता है।
करियर: मार्केटिंग से जुड़े हुए लोग को टारगेट
पूरा ना करने की वजह से वरिष्ठ ओं की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।
लव: विवाह होने में अपेक्षा से अधिक समय लग
सकता है ।
हेल्थ: वाहन को संभालकर चलाने की आवश्यकता है।

4 टिप्पणियाँ
वृश्चिक राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का वृश्चिक राशि || Vrishchik Rashi ||
जवाब देंहटाएंवृश्चिक राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का वृश्चिक राशि || Vrishchik Rashi ||
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएं