आर्थिक
मामलों में उचित प्रकार से ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे जो कि लाभदायक रहेगी।
काम की अधिकता रहेगी परंतु साथ ही सफलता भी हासिल होगी। जीवनसाथी तथा परिजनों के
सहयोग से आपका कोई खास कार्य भी संपन्न हो सकता है।
आपकी
सफलता की वजह से कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग स्वार्थ की भावना से आपके साथ
नजदीकियां बनाने की कोशिश करेंगे। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें। भाइयों के
साथ किसी तरह के मनमुटाव की स्थिति बन सकती है।
इस
समय ग्रह स्थिति और आपका भाग्य आपको सहयोग कर रहा है। परंतु दूसरों के निर्णय की
बजाय स्वयं के निर्णय ज्यादा प्रभावशाली रहेंगे। रुके हुए पेमेंट मिल सकते हैं
इसलिए प्रयासरत रहे किसी भी मुश्किल काम में घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह लेना
उचित रहेगा।
दिनभर
की व्यवस्था के बावजूद आप परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे। तथा घर में भी
और सुखद और अनुशासित माहौल बना रहेगा।
स्वास्थ्य
ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से आप उचित ध्यान रखें। तथा आयुर्वेदिक
चीजों का भी अधिक से अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली
रंग: लाल
भाग्यशाली
अंक:9
जैसी
भी परिस्थिति आपके जीवन में बन रही है,
उसके साथ समझौता करने की
कोशिश करें। निर्णय लेते समय दूरदृष्टि रखें। नकारात्मक भावना की वजह से निर्णय
में बदलाव करना आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है।
जो
लोग पारिवारिक व्यापार से जुड़े हैं,
उनको अपने व्यवहार में
सुधार करने की आवश्यकता होगी।
पार्टनर
एक दूसरे को ठीक से वक्त नहीं दे पाएंगे। इस कारण चिंता महसूस हो सकते हैं।
बाल
झड़ने की समस्या हो सकती है।

2 टिप्पणियाँ
धनु राशि दिनभर की व्यवस्था के बावजूद आप परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे। aaj ka dhanu rashi
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं