आज ग्रह स्थितियां अनुकूल है। पिछले कुछ समय से
जिस कार्य के लिए प्रयासरत थे आज उससे संबंधित उचित सफलता मिल सकती है। कहीं भी
पूंजी निवेश करना फायदेमंद साबित होगा। परिवार के साथ कोई धार्मिक स्थल पर जाने का
भी प्रोग्राम बन सकता है।
ध्यान रखें, की दूसरों के
मामले में हस्तक्षेप करने से आप मुसीबत में पढ़ सकते है। अपनी इस नकारात्मक आदत पर
काबू पाए। विद्यार्थी और युवा वर्ग मौज-मस्ती और मित्रों के साथ व्यर्थ में अपना
समय नष्ट ना करें।
व्यवसायिक स्थल पर आपकी उपस्थिति उचित अनुशासन
बना कर रखेगी। कर्मचारी अपने कामों को पूरी मेहनत और लगन से करेंगे। लेकिन रियर
एस्टेट से जुड़े लोग इस समय सावधान रहें, किसी धोखे के
शिकार हो सकते है। अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें।
रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ गेट टुगेदर
संबंधी प्रोग्राम बनेगे तथा आपसी संबंध और अधिक मजबूत होंगे।
वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखना जरुरी है। सिर
दर्द और थकान की समस्या परेशानी कर सकती है।
भाग्यशाली रंग
- नीला, भाग्यशाली अंक - 6
.जरुरत से अधिक
पैसा खर्च करने से चिंता बढ़ सकती है। जीवन में डिसिप्लिन बनाये रखना, आपके
लिए आवश्यक होगा। सबसे अधिक अपने काम को महत्व देना जरुरी होगा। परिवार की
जिम्मेदारियां कम होती हुई नजर आ रही है।
अपने काम को नई तरीके से पेश करने की कोशिश
करें।
पार्टनर के साथ बातचीत करते समय शांति बनाए
रखें।
छाती के विकार तकलीफ दे सकते है।

1 टिप्पणियाँ
मिथुन राशि ध्यान रखें, की दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करने से आप मुसीबत में पढ़ सकते है। aaj ka mithun rashifal...
जवाब देंहटाएं