दूसरों की व्यक्तगत बातों पर ज्यादा ध्यान ना
देकर अपने कार्यों के प्रति एकाग्र चित्त रहें। समय उपलब्धियों वाला है इसका भरपूर
सहयोग करना जरुरी है। किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी रुपरेखा तैयार करने से
उचित सफलता मिलेगी।
बाहरी गतिविधियों में अधिक समय व्यतीत करने से
आपके अपने काम अटक भी सकते है। यह समय अपने कार्यों के प्रति फोकस रहने का है।
अकारण ही आपका गुस्सा आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। कुछ समय एकांत, ध्यान
आदि में जरूर व्यतीत करें।
प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री संबंधित बिजनेस में
फायदा होने के योग बन रहे है। कोई बेहतरीन डील होने की संभावना है। व्यवसायिक
गतिविधियां सुचारु रूप से चलती रहेंगी। हालांकि इनके परिणाम मिलने में कुछ विलंब
रहेगा। ऑफिस में प्रमोशन को लेकर कोई खुशखबरी मिलने की संभवना है।
घर का वातावरण भी सुखद और सौहार्दपूर्ण बना
रहेगा। प्रेमी प्रेमिका को मुलकात का अवसर मिलेगा।
गैस और कब्ज की दिक्कत परेशानी करेगी। तरल
पदार्थों तथा फलों का सेवन मात्रा में करें।
भाग्यशाली रंग - हरा, भाग्यशाली
अंक- 9
आध्यात्म की और झुकाव होने लगेग। एकांत में
बिताया हुआ समय आनद प्रदान करेगा। आप सामाजिक कार्य में हिस्सा ले सकते है।
प्रभावशाली लोगों के साथ जान-पहचान हो सकती है। मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होने
लगेगी। परिवार के लोगों के साथ के संबंधों में सुधार हो सकता है ।
सहकर्मियों के साथ के संबंधों को सुधारने की
कोशिश करें। काम की जगह व्यक्तिगत बातों की चर्चा न करें।
पार्टनर को खुश रखने की कोशिश करें। वाद-विवाद
न करें।
यूरिन इंफेक्शन की तकलीफ होने की आशंका बन रही
है।

0 टिप्पणियाँ