आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने से
राहत मिलेगी। धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय अवश्य व्यतीत करे, जिससे
मानसिक सुकून मिलेगा। घर में बच्चे की किलकारी से संबंधित शुभ सूचना भी मिल सकती
है।
किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें तथा
अपने निर्णय को ही प्राथमिकता दें। अपनी योजनाओं व गतिविधियों की चर्चा किसी के भी
सामने ना करे, अन्यथा उनका फलीभूत होना बहुत मुश्किल होगा। आलस और लापरवाही से दूर
रहें।
कार्यक्षेत्र में अच्छे से काम करने से
ज्यादातर काम पुरे होते जायेंगे। उपलब्धियों वाला समय है, इसका
बेहतरीन सदुपयोग करें। कोई व्यवसाय की यात्रा संबंधी प्रोग्राम बन रहा है तो अभी
स्थगित रखना उचित रहेगा।
पति-पत्नी के बिच उचित सामंजस्य और सम्मान की
भावना रहेगी। प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है।
एलर्जी जैसी कोई परेशानी बढ़ सकती है। ज्यादा
भीड़भाड़ और पोलुशन में जाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग - लाल, भाग्यशाली
अंक - 2
ठीक से सोच-विचार करके आगे बढ़े। जरुरी बातों
में संतुलन बनाये रखना आपके लिए जरुरी है। जितना वक्त आप खुद को दे रहे हैं, उतना
ही वक्त परिवार के लोगों को भी दे पाएंगे, इस कारण प्रेम
बना रहेगा। जरुरी बातों में गोपनीयता बनाए रखें।
कुछ लोगों से उच्च शिक्षा से संबंधित सुझाव मिल
सकते है।
पार्टनर के साथ जरुरी बातों में पारदर्शिता न
रखने की वजह से रिलेशनशिप में दिक्कतें हो सकती है।
थकान की वजह से पैर दर्द हो सकता है।

2 टिप्पणियाँ
वृष राशि किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें तथा अपने निर्णय को ही प्राथमिकता दें। aaj ka vrish rashifal...
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं