अचानक
ही कुछ ऐसे लोगों से संपर्क बनेंगे जो आपकी उन्नति में मददगार रहेंगे। घर के बड़े
बुजुर्ग का स्नेह और आशीर्वाद रहेगा। आपका सकारात्मक नजरिया आपकी उन्नति और आत्मिक
उत्थान में भी सहायक रहेंगे।
कोई
भी वार्तालाप करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग ना करें। वरना अकारण ही कोई
झगड़ा या झंझट जैसी स्थिति बन सकती है। अपने ऊपर काम बहुत ज्यादा ना ला दें। इसकी
वजह से दिन आचार्य कुछ अस्त-व्यस्त रहेगी।
बिजनेस
संबंधी बाहरी गतिविधियों में ज्यादा समय ना दें। बेहतर होगा ज्यादातर काम ऑन कॉल
और इंटरनेट के जरिए पूरे करने की कोशिश करें। ऑफिस के कार्य को घर से करने पड़
सकते हैं।
घर
का वातावरण सुखद और खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों में पारिवारिक स्वीकृति मिलने से
मन प्रसन्न रहेगा।
स्वास्थ्य
ठीक रहेगा। बहुत अधिक दिमागी वह सारे कार्य करने की वजह से सिर दर्द और थकान की
समस्या भी बनी रहेगी।
भाग्यशाली
रंग: सफेद
भाग्यशाली
अंक:4
परिवार
के लोगों के साथ बने रिश्ते में आने वाले उतार-चढ़ाव से नुकसान हो सकता है। आपको
कठिन समय में किसी की मदद नहीं मिल पाएगी मदद की अपेक्षा ना रखते हुए अपने
प्रश्नों के हल ढूंढने की कोशिश करें।
काम
से संबंधित जिम्मेदारियों को सहकर्मी के साथ बांटने की कोशिश करें।
पार्टनर
की अपेक्षाओं का बोझ महसूस होने लगेगा।
कमर
दर्द और जोड़ों का दर्द बढ़ सकता है।

1 टिप्पणियाँ
वृश्चिक राशि अचानक ही कुछ ऐसे लोगों से संपर्क बनेंगे जो आपकी उन्नति में मददगार रहेंगे। aaj ka vrishchik rashi..
जवाब देंहटाएं