फुके हुए कार्यों में गति आएगी। सिर्फ दिल की
अपेक्षा दिमाग से काम लेना आपके लिए बेहतर साबित होगा। आप अपने अंदर बहुत ऊर्जा व
आत्मविश्वास का अनुभव करेंगे, और इस वजह से अपने कार्यों को बेहतरीन कार्य
रूप देने में भी सक्षम रहेंगे।
किसी भी तरह के सरकारी कार्यों को अधूरा ना
छोड़े वरना कोई कार्यवाही हो सकती है। कभी-कभी आपको अपनी मेहनत के रिजल्ट देर से
मिल सकते है। इसलिए समय को शांतिपूर्ण व्यतीत करें। अपनी ईगो और गुस्से पर काबू
रखना जरुरी है।
व्यवसाय से संबंधित कोई नया प्रयोग करने वाले है, तो
उनके बारे में पहले अच्छी तरह जाँच पड़ताल करना जरुरी है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी
बिजनेस में सोच समझकर ही कोई फैसला लें। जल्दीबाजी की वजह से नुक्सान हो सकता है।
नौकरीपेशा लोग अपनी फाइलें और दस्तावेज संभलकर रखें।
घर का माहौल प्रेम पूर्ण और खुशनुमा रहेगा।
प्रेम संबंधों में गलतफहमी की वजह से दूरियां आ सकती है।
अत्यधिक काम की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान
रहेगी। समय समय पर उचित आराम भी लेना जरुरी है।
भाग्यशाली रंग - लाल, भाग्यशाली
अंक - 3
जीवन से भागदौड़ थोड़ी कम होती हुई नजर आएगी, लेकिन
आपको अपने अगले लक्ष्य पर भी काम करना शुरू करना है, इस बात का ध्यान
रखें। मौज-मसीत करते समय जरुरत से अधिक पैसा खर्च न हो, इस
बात का भी खास ख्याल रखना आपके लिए जरुरी है।
व्यपार में स्थिरता नजर आएगी, इस
कारण पैसों से संबंधित चिंता मिटने लगेगी।
अन्य व्यक्ति को आपकी तरफ आकर्षित होता देख
पार्टनर को जलन महसूस न हो, इस बात का ध्यान रखना होगा।
बढे वजन के कारण सेहत में बदलाव नजर आ सकता है।

1 टिप्पणियाँ
मिथुन राशि फुके हुए कार्यों में गति आएगी। सिर्फ दिल की अपेक्षा दिमाग से काम लेना आपके लिए बेहतर साबित होगा।
जवाब देंहटाएं