कोई
पारिवारिक समस्या चल रही है तो आज आपसी विचार विमर्श द्वारा समाधान भी मिल सकता
है। आपके कार्य की भी तारीफ होगी। और लोकप्रियता का ग्राफ भी बढ़ेगा भावनात्मक रूप
से आप खुद को सशक्त और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
सब
कुछ व्यवस्थित होते हुए भी कुछ अजीब सी उदासी महसूस होगी, तथा
किसी कार्य में मन नहीं लगेगा। सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के साथ अथवा
आध्यात्मिक स्थल पर कुछ समय जरूर व्यतीत करें।
यह
समय जल्दबाजी का नहीं है। बिजनेस में कोई भी मौजूद फैसला बहुत सोच समझ कर लेने की
जरूरत है। राजनैतिक और महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क मजबूत करें, यह
आपको भविष्य में फायदा देंगे।
पारिवारिक
सदस्यों के साथ अपनी गतिविधियों को अवश्य शेयर करें। इससे आपको कोई निर्णय लेने
में आसानी होगी। संतान से भी चल रही कोई चिंता दूर होगी।
बुरी
आदतों तथा बुरी संगत से दूर रहें। इम्यून सिस्टम भी मजबूत बनाकर रखें। कुछ समय
आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यतीत करना उचित होगा।
भाग्यशाली
रंग: हरा
भाग्यशाली
अंक: 3
भागदौड़
कम करके खुद के लिए थोड़ा समय निकालने की कोशिश करें। औपचारिक रूप से थका हुआ
महसूस करेंगे। जिन लोगों की वजह से आपको सकारात्मकता महसूस होती है ,ऐसे
लोगों के साथ वक्त बिताने की कोशिश करें।
अपने
काम को बेहतर तरीके से करने का रास्ता मिल सकता है इस कारण काम से संबंधित
मार्केटिंग करना आसान हो सकता है।
पटना
की वजह से जीवन में स्थिरता महसूस होने लगेगी।
नींद
ठीक से ना होने की वजह से बेचैनी महसूस हो सकती है।

2 टिप्पणियाँ
कुम्भ राशि सब कुछ व्यवस्थित होते हुए भी कुछ अजीब सी उदासी महसूस होगी, तथा किसी कार्य में मन नहीं लगेगा।
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं