दिन
की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्य की रूपरेखा बना ले। दोपहर बाद ग्रह स्थिति
अनुकूल रहेगी, इस समय का भरपूर सदुपयोग करें। सकारात्मक और संतुलित
सोच से कार्य संपन्न होते जाएंगे।
यह
समय भावनाओं की बजाय व्यावहारिक होने का है। अपनी और अपने परिवार की सुख सुविधाओं
को प्राथमिकता पर रखें। खर्चों के मामलों में ज्यादा दरियादिली ना रखें। कोई
नजदीकी व्यक्ति आपकी समस्या का कारण बन सकता है।
मशीनरी
और कारखाने से संबंधित व्यवसाय में लाभ मिल सकता है,
लेकिन वर्तमान व्यवसाय
के अलावा अन्य क्षेत्रों में दिलचस्पी ना लें,
नुकसान भी होने की आशंका
है। नौकरी में घर से ही काम करने की वजह कोई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता
है।
पति
पत्नी के बीच मनमुटाव की स्थिति बनेगी। यह समय एक दूसरे का सहयोग और आपसी सामंजस्य
बनाकर रखने का है।
किसी
भी तरह का जोखिम लेने से परहेज करें और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। चोट
भी लगने की आशंका है।
भाग्यशाली
रंग: बदामी
भाग्यशाली
अंक: 3
परिवार
वालों की मर्जी जानने बिना किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय को अमल में लाने की
कोशिश ना करें। आपके द्वारा रखे गए प्रस्ताव की जानकारी परिवार के लोगों को
प्राप्त होती है तो उनका भी सहयोग आपको मिलता रहेगा।
उच्च
शिक्षा से संबंधित किए गए प्रयत्न सफलता देगी,
लेकिन हर एक काम को आगे
बढ़ाते समय उनके प्रकार की रुकावट का सामना हो सकता है।
पूर्व
प्रेमी के साथ बातचीत करने से आपके रिलेशनशिप में दरार उत्पन्न हो सकती है।
शरीर
में किसी प्रकार का इन्फेक्शन होने की आशंका बढ़ रही है।
लाभदायक
की स्थिति बनी हुई है। आज प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई डील फाइनल हो सकती
है। घर के रखरखाव संबंधी वस्तुओं के लिए ऑनलाइन शॉपिंग भी होगी। दूसरों पर निर्भर
रहने के बजाय स्वयं काम करना ज्यादा उचित है।
यह
समय व्यर्थ की गतिविधियों की बजाए अपने व्यक्तिगत कार्य को पूरा करने का है। आज
किसी भी प्रकार की उधारी ना दें, क्योंकि वसूली मुश्किल है। संतान की तरफ
से कोई चिंता रह सकती है, इस समय उन्हें आपके मार्गदर्शन की बहुत ही
जरूरत है।
व्यवसाय
क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। कोई
परेशानी आने पर शांतिपूर्ण तरीके से समस्या को सुलझाने का प्रयास करें। ऑफिस का
काम करते समय ध्यान रखें कि छोटी सी गलती आप की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
आपका
मन मौजी स्वभाव परिवार लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। अपने आप में
गंभीरता लाएं। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे।
स्वास्थ्य
ठीक रहेगा, परंतु महिलाएं अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखें।
स्त्री जनित रोग परेशान कर सकते हैं।
भाग्यशाली
रंग: ऑरेंज
भाग्यशाली
अंक: 4
अपने
मनोबल को बढ़ाकर कठिन समय का सामना करने की आवश्यकता है। जितना ज्यादा आप खुद को
कमजोर समझेंगे, उतनी आपकी निर्भरता और लोगों पर बनती जाएगी। हर काम
में अन्य लोगों की सहायता करने की वजह से आपको काम का श्रेय प्राप्त नहीं हो
पाएगा।
कैरियर
से संबंधित मनचाहे अवसर प्राप्त करने के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे।
हर
बार अपने मूड और मर्जी के अनुसार व्यवहार करने की वजह से रिलेशनशिप में नाराजगी
बढ़ सकती है।
खून
की कमी के कारण थकान रह सकता है।
दिन
की शुरुआत बहुत ही सकारात्मक विचारों से करें तो सारा दिन ही उत्तम व्यतीत होगा।
आज किसी दीर्घकालीन लाभ की योजना पर भी पारिवारिक विचार-विमर्श हो सकता है। पिछले
कुछ समय से चल रही किसी चिंता का समाधान मिलने की मानसिक शांति रहेगी।
विद्यार्थी
और युवा वर्ग को अपने करियर के लिए सजग रहने की जरूरत है। आलस और सुस्ती की वजह से
किसी भी काम को टालने का प्रयास ना करें,
क्योंकि कोई अप्रिय या
अशुभ समाचार मिलने से आपकी कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है।
व्यवसायिक
गतिविधियां कुछ मध्यम रहेगी, परंतु आप अपनी योग्यता और मेहनत द्वारा
अपनी आर्थिक स्थिति ठीक बना कर रखेंगे। किसी व्यक्ति के साथ न्यू प्रोजेक्ट पर काम
करने के लिए बातचीत शुरू हो सकती है। ऑफिशियल कार्यों में अपने योगदान सराहनीय
रहेंगे।
पारिवारिक
सुख शांति बनी रहेगी। परंतु प्रेम संबंध का खुलासा होने से आपकी बदनामी होने की
आशंका है।
स्वास्थ्य
कुछ नरम रहेंगे। खांसी जुकाम और बुखार जैसी परेशानी को नजरअंदाज ना करें।
भाग्यशाली
रंग: लाल
भाग्यशाली
अंक: 2
घर
की ऊर्जा को सकारात्मक बनाने के लिए घर की सजावट में थोड़ा बहुत बदलाव करने पड़
सकते हैं। अपनी इच्छाओं को पूर्ण करते समय अपनी क्षमता से अधिक पैसे खर्च ना हो, इस
बात का का खास ध्यान रखें । जीवन में लाए गए छोटे छोटे बदलाव भी आपके अंदर
सकारात्मक बढ़ा सकता है।
काम
से संबंधित मनचाहा अवसर परिचित व्यक्ति से प्राप्त हो सकता है।
रिलेशनशिप
को ठीक करने के लिए पार्टनर से किए गए प्रयास पर गौर करें।
माइग्रेन
की तकलीफ बढ़ सकती है।

1 टिप्पणियाँ
आज का राशिफल
जवाब देंहटाएं