इस समय परिस्थितियां लाभदायक है। अपना ध्यान व्यक्त की गतिविधियों से हटाकर कामों पर केंद्रित रखें। घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी। आपसी मेल मिलाप सबको खुशी देगा। घर के बड़े लोगों के साथ किसी मंदिर अथवा धार्मिक स्थल की यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है।

 

 

 

महिला वर्ग अपने ससुराल पक्ष के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। कभी-कभी आप के गुस्से और गलत शब्दों के प्रयोग का नकारात्मक असर आपके बच्चों पर भी पड़ सकता है। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें।

 

व्यवसायी गतिविधियां कुछ धीमी रहेगी । परंतु अभी की गई मेहनत के परिणाम निकट भविष्य में बेहतर साबित होंगे। मीडिया अथवा फोन द्वारा आपको कोई व्यवसायी महत्वपूर्ण सूचना भी मिल सकती है। आपको महत्वपूर्ण अनुबंध हासिल होंगे।

 

 

 

पति पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे। तथा घर में उचित सम्मन बना रहेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी।

 

 

शारीरिक और मानसिक थकान से परेशान रहेंगे इस समय वर्तमान वातावरण से अपना बचाव रखना जरूरी है। बदलते मौसम से भी अपना बचाव रखें।

 

 

भाग्यशाली रंग: नीला

 

 

 

भाग्यशाली अंक:9

 

 

आपके द्वारा बनाई गई योजना में पूरी तरह से बदलाव लाने की आवश्यकता है, और यह बातें अचानक से होने की वजह से कंफ्यूज से गुजारना पड़ सकता है। जितनी समस्याएं आपके सामने उत्पन्न हो रही है उन को सुलझाने का मार्ग भी आपको प्राप्त होगा केवल दिमाग को शांत रखकर काम करें।

 

 

 

काम से संबंधित ली गई रे की वजह से पैसों का नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है। स्टॉक मार्केट से जुड़े हुए लोगों को खास करके ध्यान रखने की आवश्यकता होगी ।

 

हर एक बात जिद को पूरा करने की कोशिश करेंगे तो दिक्कतें बढ़ सकती है।

 

 

सिर दर्द बता सकता है। डॉक्टर से योग्य उपचार लेना जरूरी होगा ।