पॉजिटिव - ग्रह स्थिति अनुकूल है। आत्मविश्वास
बना रहेगा। कोशिश करने पर मनचाहा कार्य भी पूरा होगा। हालांकि परिश्रम और मेहनत की
अधिकता रहेगी। बच्चों के साथ उनके कार्यों में योगदान देना उनको ख़ुशी देगा।
नेगेटिव - दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना
करें और ना ही बिन मांगे सलाह दें। किसी प्रकार की बदनामी आपके सर पढ़ सकती है।
किसी भी विशेष मुद्दे पर निर्णय लेने से पहले परिवारजनों की राय अवश्य लें।
व्यवसाय - प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री संबंधी कामों
में दस्तावेजों की अच्छे से पड़ताल करें। नेटवर्किंग और सेल संबंधी बिजनेस में
अच्छे मौके मिलेंगे। हिसाब किताब में पारदर्शिता रखें।
लव - आपको जीवन साथी तथा परिवार जनों का पूर्ण
सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेंगे।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोती
दिक्कतें रहेगी। जिसकी वजह आपकी लापरवाही ही है। अपना ध्यान रखें उचित इलाज लें।
भाग्यशाली रंग - हरा, भाग्यशाली
अंक - 5
आपकी अपेक्षा के अनुसार प्रगति हो सकती है। नए
लोगों के साथ मुलाकात सकारात्मकता बढ़ेगी। फिलहाल जितना ध्यान आपका काम पर है, उतना
ही ध्यान मौज-मस्ती पर भी रहेगा। किसी व्यक्ति के लिए मन में कटु विचारों ना रखें।
करियर : काम से संबंधित मनचाहा अवसर मिल सकता
है। पैसों की कमी की वजह से नए अवसर पर काम कर पाना मुश्किल रहेगा।
लव - पार्टनर से आनंद और समाधान मिलेगा।
हेल्थ : अपचा संबंधी दिक्कतें हो सकती है।

2 टिप्पणियाँ
कन्या राशि प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री संबंधी कामों में दस्तावेजों की अच्छे से पड़ताल करें। नेटवर्किंग और सेल संबंधी बिजनेस में अच्छे मौके मिलेंगे। aaj ka kanya rashi..
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएं