घर के रखरखाव संबंधित कार्य रुका हुआ है, तो
उसे पूरा करने का उचित समय है। पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधित
परेशानियों में अप्रत्याशित सुधार आने से स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे। और अपने
कार्य पर भी ध्यान दे पाएंगे।
नेगेटिव: किसी मित्र अथवा संबंधी की समस्या के
समाधान में आपको समय देना जरूरी है। रुपए पैसे संबंधी सहायता भी करनी पड़ सकती है।
आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए किसी अनुसूचित कार्य का सहारा ना लें। अपने
गुस्से और आवेश पर काबू रखना जरूरी है।
व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार के लिए आधुनिक
जानकारियां लेना जरूरी है। पार्टनरशिप संबंधित कामों में पारदर्शिता रखें। इस समय
काम की क्वांटिटी के साथ उसकी क्वालिटी पर भी ध्यान दें। जल्द ही आपको उचित परिणाम
हासिल होंगे।
पति पत्नी के संबंध में नजदीकियां बढ़ेगी। घर
के बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद व स्नेह घर के वातावरण को सुखमय बनाकर रखेगा।
वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। तथा जोखिम पूर्ण
कार्य को दूर रहें। चोट वा दुर्घटना होने जैसी स्थिति बन रही है।
भाग्यशाली रंग: केसरिया
भाग्यशाली अंक:8
मेडिटेशन और परिणाम के जरिए अपने विचारों को
काबू में रख पाएंगे। जब तक मन की बेचैनी दूर नहीं, तब तक परिस्थिति
को जैसे है, वैसे ही चलने दो। अपने विचारों में स्पष्टता लाने के लिए प्रयत्न
करें।
जमीन से जुड़े या रियल स्टेट से संबंधित काम
करने वाले लोगों को पैसे से संबंधित तनाव महसूस हो सकता है, लेकिन
तनाव के कारण गलत व्यक्ति का साथ व्यवहार करने की गलती बिल्कुल ना करें।
पार्टनर के साथ की गई बातचीत और उनके साथ बिताए
हुए वक्त की वजह से सकारात्मक महसूस होगा।
लिक्विड डाइट को बढ़ाने की कोशिश करें।

1 टिप्पणियाँ
मकर राशि व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार के लिए आधुनिक जानकारियां लेना जरूरी है। aaj ka makar rashi..
जवाब देंहटाएं