समय लभकारी है। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता
संबंधी कार्यों में बड़ी मेहनत से प्रयासरत रहें। दिन की शुरआत में काम की अधिकता
के कारण बहुत अधिक मेहनत रहेगी। परंतु भविष्य में इसके अनुकूल परिणाम भी हासिल
होंगे। घर की साज-सज्जा व सुधार संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।
साथ ही आय की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी।
मित्र की सलाह आपके लिए गलत साबित हो सकती है। व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट
ना करे। किसी के साथ गलत लहजे में वार्तालाप करना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है।
अपने समर्थ से ज्यादा उधार लेने से परहेज करें।
व्यवसाय में शांतिपूर्ण तरीके से कार्य संपन्न
होते जायेंगे। आप की व्यवसायिक योजनाएं लिक होने से उनका कोई गलत फायदा उठा सकता
है। किसी नजदीकी व्यक्ति का ही हस्तक्षेप कर्मचारियों के बिच कुछ मतभेद उत्पन्न कर
सकता है।
घर के बड़े बुजुर्गों का अनुशासन व देहरेख से घर
की व्यवस्था उचित बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में भी नजदकियां बढ़ेगी।
पेट में गैस और जलन जैसी परेशानी रह सकती है।
किसी भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में तुरंत इलाज लेना जरुरी है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली
अंक - 2
बड़ा काम आपके द्वारा पूरा होने की वजह से घर
में खुशियों भरा माहौल बना रहेगा। आपको भी परिस्थिति संबंध समाधान महसूस होगा।
जीवन से संबंधी जिन बातों की वजह से आपको खुशियां महसूस होती है, ऐसी
बातों पर आपका ध्यान अधिक बना रह सकता है।
आपके काम की वजह से प्रसिद्धि प्राप्त हो सकते
है।
पार्टनर के साथ थोड़ी बातचीत कम रहेगी, लेकिन
एक-दूसरे के प्रति प्रेम बना रहेगा।
यूरिन संबंधी तकलीफ कम होने लगेगी।

2 टिप्पणियाँ
वृष राशि समय लभकारी है। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता संबंधी कार्यों में बड़ी मेहनत से प्रयासरत रहें। aaj ka vrish rashi..
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएं