समय अनुकूल है। आपको अपनी काबिलियत को जाहिर
करने का मौका मिलेगा साथ ही आपको अपने कार्यों तथा मेहनत का उचित परिणाम प्राप्त
होगा। घर के रखरखाव में सुधार करते समय वास्तु सम्मत नियमों का अवश्य पालन करें।
कहीं भी वार्तालाप करते समय नकारात्मक शब्दों
का प्रयोग ना करें। गुस्से की वजह से स्थिति बिगड़ सकती है। अपनी महत्वपूर्ण वास्तु
की संभाल खुद करें। इस समय किसी भी तरह की यात्रा की स्थगित रखना ही उचित है
क्योंकि नुक्सान की आशंका है।
व्यापार में किसी भी कागज़ या दस्तावेज पर बिना
सोचे समझे हस्ताक्षर न करें और हर छोटी सी बात को गंभीरता से लें। इससे आपके काम
सुगमता पूर्ण संपन्न होंगे। नौकरी में अतिरिक्त आय की प्राप्ति का प्रयास कारण आप
की छवि पर असर डाल सकता है।
वैवाहिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। विपरीत
लिंगी मित्रों से दुरी बनाकर रखें।
एलर्जी की वजह से खांसी जुखाम अथवा स्किन
संबंधी कोई परेशानी रह सकती है। ज्यादा पॉल्यूशन वाले इलाके में जाने से परहेज
करें।
भाग्यशाली रंग - गुलाबी, भाग्यशाली
अंक - 7
आपके लिए समय सकारात्मक नजर आएगा। जिन बातों
में परिवर्तन नजर आ रहा है, उस वजह से कुछ मानसिक तकलीफ महसूस हो सकती है।
भविष्य के लिए सकारात्मकता बनी रहेगी। करीबी व्यक्ति से कोई जानकारी प्राप्त न
होने की वजह से ऊपर का विश्वास कम होने लगेगा, इस कारण आपको
बेचैनी महसूस हो सकती है।
नौकरी करने वालों को पदोन्नति न सही, लेकिन
आर्थिक बातों में प्रगति नजर आएगी।
पार्टनर का एक-दूसरे के प्रति आकर्षण बना
रहेगा।
बुखार और बदन दर्द की तकलीफ हो सकती है।

2 टिप्पणियाँ
सिंह राशि वैवाहिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। विपरीत लिंगी मित्रों से दुरी बनाकर रखें। aaj ka singh rashifal...
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं